श्री श्याम जी सखा मण्डल तथा श्री श्याम सेवा सदन द्वारा आयोजित 14वां विशाल रक्तदान शिविर
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 14व रक्तदान मेले का सफल आयोजन किया गया जिसमें 145 यूनिट रक्त दान कराया गया
मेले का आरम्भ पनकी मंदिर के महंत श्री जितेन्द्र दास जी व विधायक श्री अमिताभ बाजपई ने श्याम प्रभु के के आगे दीप जला के किया. मेले के आरंभ से अंत तक रक्त दादाओ की कतार रक्त देने के लिए लगी रही. पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी रक्त दान मेले में बढ़ चढ़ के हिसा लिया
मेले के सफल आयोजन हेतु श्री श्याम जी सखा मंडल सभी रक्त दाताओ ओर हमारे अतिथि जानो व डॉक्टर्स की टीम ओर सैनी फ़ोटो का बहोत बहोत आभार व्यक्त करता ह ।
हम आशा करते ह की आप सब का सहयोग निरंतर इस ही तरह मंडल को मिलता रहेगा , श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा रक्त दान मेले के साथ प्रथम बार चित्र कला प्रतियोगिता का का भी आयोजन किया गया जिसमे 5 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चो ने हिसा लिया ।
इस चित्र कला का मूल उद्देश्य लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ना था
प्रतियोगिता के अंत में प्रतियोगियों को मंडल द्वारा समान्नित किया गया
विशाल रक्तदान शिविर की कुछ झलकिया
श्री श्याम जी सखा मंडल सभी मीडिया बंधुओ का आभार प्रकट करता ह साथ ही हमारे बड़े भाई श्री नरेन्द्र शर्मा (तिरंगा) का भी जिन्होंने अपने सहयोग से 14वे रक्त दान शिविर की सूचना जन जन तक पहुचाई रक्तदान मेले का इतना सुंदर कवरेज कर प्रकाशित किया ।
यह हम सबका धर्म है…
रक्तदान कीजिये राष्ट्रिय
एकात्मता बढाइये……
http://www.shyamsakha.in/index.php/2017/09/18/14-blood-donation-camp-2014-by-shri-shyam-ji-sakha-mandal-2017/https://i0.wp.com/www.shyamsakha.in/wp-content/uploads/2017/09/21558005_2372082446349691_1841497028923533329_n.jpg?fit=960%2C640https://i0.wp.com/www.shyamsakha.in/wp-content/uploads/2017/09/21558005_2372082446349691_1841497028923533329_n.jpg?resize=150%2C150सूचना एवं कार्यक्रम#14_blood_donation_camp,#blood_donation_camp,blood camp photos,blood donation campश्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 14व रक्तदान मेले का सफल आयोजन किया गया जिसमें 145 यूनिट रक्त दान कराया गया मेले का आरम्भ पनकी मंदिर के महंत श्री जितेन्द्र दास जी व विधायक श्री अमिताभ बाजपई ने श्याम प्रभु के के आगे दीप जला के किया. मेले के...admin [email protected]AdministratorShri Shyam ji Sakha Mandal | Shyam Bhajan | Shyam Mandal Updates | Shyam Shayari | Khatu Updates | Shyam Arti | Falgun Mela | Shyam Kirtan | Shyam Ardas | Hindu Religion | Marwadi Bhajan | Marwadi Teej Tyohar
